आधुनिक साहित्यकार और उनकी प्रतिनिधि रचनाऐं

  • Title: आधुनिक साहित्यकार और उनकी प्रतिनिधि रचनाऐं
  • Author: डॉ. आशा गुप्ता
  • ISBN: 978-93-86664-10-5
  • Price: 1600.00
  • Format: Hardback
₹1600.00 ₹160020

आधुनिक साहित्यकार और उनकी प्रतिनिधि रचनाऐं नए दृष्टिकोण से लिखी गयी पुस्तक है | लेखिका ने छात्रों और अध्यापकों की समस्या को दूर करने का प्रयत्न किया है | इसमें उन साहित्यकारों को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रथम वर्ष से एम. ए. तक के छात्रों को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता है |

डॉ. आशा गुप्ता एम. ए. पीएच डी. का शैक्षणिक अनुभव 19 वर्ष का एवं वर्त्तमान में वे महिला कॉलेज जमशेदपुर, झारखण्ड में हिंदी विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं | इनकी विशेष रूचि संगीत, नृत्य, नाटक, ट्रेक्किंग, प्रवास फोटोग्राफी में है | डॉ. गुप्ता ने अपना शोध प्रबंध नरेश मेहता के उपन्यासों में निबंध दृष्टि पूर्ण किया है | पंद्रह साल से भी अधिक तालुका, जिला तथा राज्य के यूथ फेस्टिवल, स्थानिक सांस्कृतिक साहियता कार्यक्रमों में संगीत, नृत्य, नाटक तथा अन्य में ताजाज्ञा के रूप में कार्यरत | बीस से भी अधिक रेडियो वार्तालाप, आकाशवाणी रांची से प्रसारित हो चुके विविध राष्ट्रीय सेमिनारों तथा कार्यशाला में आज तक करीब 26 प्रपत्रों का पठन किया |