आरक्षण और महिलाएँ

₹1750 ₹1770

समाज में महिलाओं की आधुनिकता को दर्शाते हुए समाज में उनके मानवाधिकार को दर्शाया गया है । हमारे देश में महिलाओं का सम्मान होता रहा है। आरंभ से ही भारतीय समाज में निर्धनों की सहायता और असहायों की देखभाल की परंपरा रही है। इस परंपरा को स्वतंत्रता के उपरांत नया आयाम दिया गया। पुस्तक में इसी विषय में प्रकाश डाला गया है। पुस्तक में समानता, न्याय,स्वतंत्रता एवं भ्रातृत्व के लिए संवैधानिक प्रवधानो का उल्लेख किया गया है। पुस्तक प्रकाशक में प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से सहयोग करने वाले अपने सभी सहयोगियों के प्रति अपना आभार प्रकट करती हूँ ।

प्रतिमा चतुर्वेदी का जन्म 1982 में हुआ। आप बी. एस. डब्ल्यू एवं एम. एस. डब्ल्यू की शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा संस्थान के साथ जुड़ी हुई है। आपके अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय सेमीनारो में सम्माननीय रहे हैं एवं उनका प्रकाशन भी हुआ है। आपकी 11 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी चिंतन शैली सामाजिक परिप्रेक्ष्य जुझारु प्रकृति की है। आप समाजकार्य में अपना योगदान देने के लिये सदैव तत्पर रहती है।