पुस्तक के इस संस्करण में शोध कार्य में प्रयुक्त होंने वाली महतवपूर्ण कम्प्यूटर विधियों का विस्तार से वर्णन किया है कम्प्यूटर द्वारा अनुसंधान को सही दिशा प्रदान करने में अत्यधिक उपयोंगी सिध्द होंगी l वर्तमान समय में शोधकर्ता कम्प्यूट का उपयोग संमकों के संकलन , विश्लेषण तथा निष्कषोर में बहुत अधिक करता है l प्रस्तुत पुस्तक में शोध प्रणाली की नवीनतम विधियों ,सिध्दान्तों तथा तकनीकियों का विस्तार से वर्णन किया गया है। मैं इस पुस्तक की सुन्दर प्रस्तुति हेतु पुस्तक के प्रकाशक तथा मुद्रक की भी आभारी हु। यह पुस्तक बी. ए., बी. कॉम.,बी.ए.,एल.अल.बी.,एम। कॉम.,एम.ए..फिल.,एल.एल.एम.तथा पी.एच.डी. के छात्रों के सलेबस को अधिकाधिक उपयोगी बनाने हेतु मैंने पूर्ण प्रयास किया है , फिर भी पाठकों से आगृह है कि वे अगले संस्करण में संशोधन हेतु अपने संझाव भेजें।
Free Support 24/7
+91 98290 40170