समाज में महिलाओं की आधुनिकता को दर्शाते हुए समाज में उनके मानवाधिकार को दर्शाया गया है । हमारे देश में महिलाओं का सम्मान होता रहा है। आरंभ से ही भारतीय समाज में निर्धनों की सहायता और असहायों की देखभाल की परंपरा रही है। इस परंपरा को स्वतंत्रता के उपरांत नया आयाम दिया गया। पुस्तक में इसी विषय में प्रकाश डाला गया है। पुस्तक में समानता, न्याय,स्वतंत्रता एवं भ्रातृत्व के लिए संवैधानिक प्रवधानो का उल्लेख किया गया है। पुस्तक प्रकाशक में प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से सहयोग करने वाले अपने सभी सहयोगियों के प्रति अपना आभार प्रकट करती हूँ ।
Free Support 24/7
+91 98290 40170